Sunday, April 20, 2025

आईपीएल : टिम डेविड का अर्धशतक बेकार, वर्षा प्रभावित मैच में पंजाब ने आरसीबी को हराया

बेंगलुरु। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ था और दोनों टीमों को 14-14 ओवर मिले थे। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/9 का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने 11 गेंद रहते 12.1 ओवर में 98/5 बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की ओर से टिम डेविड ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब की ओर से मार्को जेनसन और युजवेंद्र चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को भी दो-दो विकेट मिले जबकि जैवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। पंजाब की ओर से नेहल वढ़ेरा ने सबसे ज्यादा 33 नाबाद रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्या ने 16 और प्रभसिमरन सिंह ने 13 रन तथा जोस इंगलिस ने 14 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से जेस हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में बुलेट से तेज धमाके कर रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय