Thursday, November 21, 2024

बीजेपी कार्यालय पर राजपाल सैनी का जोरदार स्वागत, कहा- अपने घर आने में लेट हो गया

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले मुजफ्फरनगर निवासी पूर्व सांसद राजपाल सैनी बुधवार को अपने बेटे शिवांश सैनी  के साथ बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान राजपाल सैनी ने कहा कि अपने घर में आने में मैं थोड़ा लेट हो गया हूं मुझे पहले आ जाना चाहिए था।

भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर राजपाल सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियां जो देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है व तीसरी शक्ति के रूप में हमारा देश उनके नेतृत्व में उभर रहा है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है साथ ही चौमुखी विकास हो रहा है और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास सबका आभास यह नारा जो भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी का है तो उसमें विश्वास रखते हुए और योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया है और गुंडाराज खत्म करने का काम किया है, उन्होंने गांव देहात को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है इन सब बातों से प्रभावित होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है मैंने बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया है।

राजपाल सैनी ने बताया कि मैं अपने घर में आने में थोड़ा लेट हो गया एवं मुझे पहले आ जाना चाहिए था और ज्वाइन करने के बाद जो मुझे सभी वर्ग व सभी धर्मों का जनपद में सम्मान मिला है और मैं दो बार मिनिस्टर बना, एमएलए बना, एमपी बना लेकिन मैंने कभी इतना सम्मान अब तक महसूस नहीं किया और इतना जबरदस्त स्वागत किसी भी कार्यकाल में हुआ हो।

उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया है, मेरा यही कहना है कि भाईचारा बना रहे व भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी एवं योगी महाराज की सरकार ने जो अमन चैन कायम किया है तो वह अमन-चैन कायम रहे और कोई दंगा फसाद ना हो क्योंकि गरीब आदमी इस दंगा फसाद में पिसता है एवं जब से इन्होंने देश व प्रदेश की कमान संभाली है कोई दंगा देश व प्रदेश में नहीं हुआ है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय