मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने अपनी सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में भाकियू का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता किसी भी पार्टी विशेष के मंच या कार्यक्रम में प्रचार प्रसार में शामिल न हो, वोट करना सभी का अधिकार है, सभी स्वतंत्र रूप से किसी को भी वोट कर सकते हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक संदेश जारी करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों को आगाह किया है।
भारतीय किसान यूनियन की सभी प्रदेशों की ईकाइयों को अवगत कराया गया है कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने जा रहे हैं। जो कि 7 चरणों में पूर्ण होंगे। आप सभी से विनम्र निवेदन व संदेश है कि कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी भी पार्टी विशेष इत्यादि के मंच, कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार में शामिल न हों। वोट करना आप सभी का अधिकार है और उसके लिए आप स्वतंत्र रूप से किसी को भी वोट कर सकते हैं। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्रामस्तर पर इकाईयों का गठन व सदस्यता कार्यक्रम जारी रखें।