मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के मुख्यालय टाउनहाल के समक्ष लगते आ रहे चाट बाजार को समाप्त करने के पालिका प्रशासन के निर्णय के बाद यहां से हटाये   जा रहे वेंडरों का बेमियादी धरना जारी है, इस आंदोलन को लगातार संगठनों का समर्थन मिल रहा है। भाकियू भी इनको समर्थन व्यक्त कर चुकी है। आज भाकियू  … Continue reading मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !