Monday, May 5, 2025

चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत

मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक नया यूट्यूब व्लॉग अपलोड किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने शूटिंग डे की झलक दिखाई है, यानी वह दिनभर कैसे शूट करती हैं, क्या खाती हैं, कैसे तैयार होती हैं, यह सब कुछ वीडियो में मौजूद है। व्लॉग वीडियो की शुरुआत में रश्मिका मेकअप करवाती दिख रही हैं, साथ ही म्यूजिक और खाना भी एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान वह अपनी टीम मेंबर्स के साथ ऐनिमे के बारे में बातचीत कर रही होती हैं। एक्ट्रेस जब अपना व्लॉग रिकॉर्ड कर रही होती हैं, तो इस दौरान उनकी टीम का एक सदस्य मजाक में कहता है – “दोस्तों, ये व्लॉगिंग में बहुत खराब है।” इसके बाद रश्मिका अपनी व्लॉगिंग स्किल्स को सुधारने में लग जाती हैं। वह अपने व्लॉग में शूटिंग डे के बारे में हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में बताना शुरू करती हैं।

एक्ट्रेस कहती हैं, “अभी हम मुंबई में शूट कर रहे हैं, लेकिन यहां बहुत गर्मी है। मैं सुबह करीब 6:30 बजे मुंबई पहुंची थी। बहुत लंबे समय बाद मैंने फ्लाइट में कुछ खाया, और इस बात की मुझे खुशी है।” गर्मी से परेशान रश्मिका से जब एक क्रू मेंबर ने पूछा, “इस गर्मी का आप कैसे सामना कर रही हैं?”, तो उन्होंने थोड़ी दुखी और थकी हुई शक्ल बनाकर कहा – “मेरे पास अब कोई एनर्जी नहीं बची है।” फिर हंसकर कहा, “इस गर्मी में मैं तो एक भूनी हुई सॉसेज बन जाऊंगी!” एक्टर की जिंदगी को गहराई से बताते हुए रश्मिका कहती हैं, “हम एक्टर हैं। ‘एक्शन’ और ‘कट’ के बीच हम बिल्कुल अलग इंसान बन जाते हैं।” वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म “थामा” की शूटिंग में बिजी हैं। यह एक रोमांचक लव स्टोरी मानी जा रही है। फिल्म एक ऐसे इतिहासकार की कहानी है, जो बहुत दृढ़निश्चयी है और एक मिशन पर निकला है। वह स्थानीय वैम्पायर से जुड़ी डरावनी कहानियों के पीछे छिपे काले सच को उजागर करना चाहता है। इसी दौरान उसका सामना कुछ अलौकिक शक्तियों से होता है। ‘थामा’ के अलावा, उनके पास ‘कुबेर’, ‘पुष्पा 3’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘रेनबो’ जैसी फिल्में भी हैं

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय