भोपाल/उज्जैन। मध्य प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी से लेकर गांव की गलियों तक गणतंत्र दिवस समारोह की धूम है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री यादव ने उज्जैन में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया जो उज्जैन के लिए पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने यहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया हो। मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली।
उधर, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इसी तरह राज्य के सभी हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ और रंगारंग कार्यक्रम की आयोजित किए गए।
राजनीतिक दलों के दफ्तर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिले में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया, वहीं अन्य स्थानों पर जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस का ध्वज फहराया।