उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट बोर्ड लगाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फल-सब्जियां बेचने वाले ज्यादातर लोग दलित हैं, वे शोषण के आधार पर जमीन तैयार कर रहे हैं। संविधान की रक्षा के लिए दलित समाज के लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं किया और दलितों को बेरोजगार रखने की साजिश रची जा रही है।