Tuesday, October 15, 2024

बिलासपुर मे हो रहे अवैध कब्जे को एसडीएम सदर ने जेसीबी लगाकर कब्जामुक्त करवाया

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम मे उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा द्वारा तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम बिलासपुर मे भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अवैध कब्जे की सूचना पर मौके पर जाकर निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटवाया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

ग्राम बिलासपुर मे सरकारी जमीन बंजर भूमि 593 पर भू मफियाओ द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना तहसील स्तर पर प्राप्त होते ही अधिकारियो द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिये गये परन्तु निर्माण कार्य न राेके जाने की दशा मे कब्जाधारियो को कई बार नोटिस भेजा गया।

 

नोटिस की प्रतिक्रिया पर भी निर्माण कार्य ना रोके पर जाने पर उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा द्वारा मौके पर जाकर भू अभिलेखो का अवलोकन कर अवैध निर्माण को जेसीबी चलवाकर हटवाया गया। साथ ही आमजनमानस को हिदायत देते हुए अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की भूमि क्रय करने से पहले भलि भांति जांंच पडताल कर ही क्रय करे सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी धनराशि व्यर्थ न करे।

 

इसी क्रम मे एसडीएम द्वारा सख्त निर्देश देते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा न करने की भू मफियाओ को चेतावनी भी दी गयी। इस क्रम मे प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी बबलू वर्मा सहित तहसील स्तर के अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय