शामली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र दिनांक 27 अक्टूबर 2025 तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 23 अक्टूबर के क्रम में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन एवं सत्यापन की संशोधित तिथियाँ जारी की गई हैं।
संशोधित कार्यक्रम
छात्रों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 नवम्बर 2025,
संस्थान नोडल अधिकारी (L1) द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि: 25 नवम्बर 2025,
राज्य नोडल अधिकारी (SNO) (L2) द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि: 05 दिसम्बर 2025 को होगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, शामली ने जिला विद्यालय निरीक्षक शामली से अनुरोध किया है कि वह इन संशोधित तिथियों की सूचना सभी शिक्षण संस्थानों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुँचाएँ। साथ ही, अपने स्तर से विस्तृत प्रचार-प्रसार कर छात्रों को आवेदन प्रक्रिया एवं सत्यापन की अंतिम तिथियों से अवगत कराएँ।