शामली। बुधवार को शहर के गोहरनी रोड पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं उप निबंधन भवनकर सदर शामली कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास किया गया। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वर्चुअल शिनान्यास करते हुए भूमि भूजन कराया। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्था गुणवत्ता पूर्वक समय अवधि के बीच ही कार्य पूर्ण करे।
बुधवार को शहर के गोहरनी रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं उप निबंधन भवनकर सदर शामली कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास किया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने लखनऊ से वर्चुअल शिनान्यास किया। सहायक महानिरीक्षक निबंधन रविन्द्र मेहता ने बताया कि कार्यदायी संस्था यूपी सिडगो द्वारा कार्यालय का निर्माण कराया जायेगा। यहां रजिस्ट्रार से संबंधित कार्य होंगे। फरयादियों की वाद की सुनवाई भी यही होगी। उन्होने बताया कि एडवांस टेक्नोलॉजी से लैंस कार्यालय होगा। साथ ही उन्होने बताया कि गत 8 नवंबर से 11 नवंबर तक साईट बंद होने से कार्य बाधित थे, जो अब शुरू हो गए है।
उन्होने बताया कि आगामी सिंतबर 2027 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर कार्यालय शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान एमएलसी विरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास पथ को लोकार्पण किया। भूमि पूजन नारियल तोडकर कराया जाये। इस अवसर पर सबरजिस्ट्रार कैराना सुयश भारतीया, सदर प्रभारी सब रजिस्ट्रार सतीश कुमार, बाबू ऊन तरुण शर्मा, डीजीसी सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।