शामली। गत दिवस काउंसलर शिवम कुमार द्वारा एलटी विशाल कुमार पर गाली-गलौच और अभद्रता करने का आरोप लगाने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय के एलटी विशाल कुमार ने काउंसलर शिवम पर मरीज को बहला-फुसलाकर फर्जी शिकायत कराने और उन्हें शामली से पलायन कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को एलटी विशाल कुमार ने सीएमएस डॉ. किशोर आहुजा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 7 नवंबर को एक मरीज एसटीआई काउंसलर शिवम कुमार के पास आया था, जो एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। मरीज को आगे की जांच के लिए आईसीटीसी पर रेफर कर दिया गया, जहां उसी दिन उसका रजिस्ट्रेशन हो गया था। कनफर्मेशन रिपोर्ट के लिए मरीज को 8 नवंबर को आने को कहा गया, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद वह अस्पताल नहीं लौटा। आईसीटीसी काउंसलर की सूचना पर एनजीओ को भी मरीज की खोज के लिए अवगत कराया गया। 17 नवंबर को मरीज ने फोन उठाया और अस्पताल पहुंचा, लेकिन आरोप है कि एसटीआई काउंसलर शिवम ने रास्ते में ही उसे रोक लिया और सीएमएस के पास ले जाकर एलटी विशाल तथा आईसीटीसी काउंसलर के विरुद्ध शिकायत लिखवाने का दबाव बनाया।
मरीज ने स्वयं स्वीकार किया कि वह उसी दिन अस्पताल आया है। आरोप है कि जब एलटी विशाल कुमार ने इस फर्जी शिकायत पर स्पष्टीकरण पूछने के लिए शिवम के कमरे में पहुंचे, तो शिवम ने गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की और उन्हें शामली से पलायन कराने की धमकी दी। एलटी विशाल कुमार ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।