शामली जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, फरियादियों की शिकायतों का किया निस्तारण
शामली। शामली जनपद की तीनों तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 का समाधान मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार कैराना और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ऊन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना और जनता को सरकारी तंत्र के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
