शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में नवंबर महीने की शुरुआत होते ही पुलिस ने यातायात माह का कार्यक्रम शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस की अलग से मीटिंग बुलाकर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
शामली पुलिस ने पहले दिन ही जनता के बीच जाकर
ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इसका उद्देश्य जनता को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देना और उनका पालन सुनिश्चित करना है।
हालांकि, पहले ही दिन कुछ लोग नियमों की अवहेलना करते भी देखे गए। एक वीडियो में दो लोग मोटरसाइकिल पर गलत तरीके से बैठे और ओवरलोड सामान के साथ सड़क पर दौड़ते दिखाई दिए। इससे सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत पर सवाल उठे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए हैं कि पूरे महीने सड़क सुरक्षा अभियान और यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, ताकि नियमों का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित हो सके।