शामली: थाना बाबरी साइबर सेवा केन्द्र की कार्रवाई में 95,000 रुपये बैंक खाते में लौटाए गए
शामली। थाना बाबरी के साइबर सेवा केन्द्र द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई में 95,000 रुपये की धनराशि पूरी तरह से आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई।
पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह के प्रभावी नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी थाना भवन जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में साइबर सेवा केन्द्र, थाना बाबरी ने संबंधित बैंक को पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही कराई। इसके परिणामस्वरूप 95,000 रुपये की राशि शत-प्रतिशत आवेदक के खाते में वापस कर दी गई।
आवेदक अमित कुमार ने साइबर सेवा केन्द्र और पुलिस अधीक्षक शामली को इस तत्परता और कुशल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।
थाना बाबरी साइबर सेवा केन्द्र टीम:
-
राहुल सिसौदिया, थानाध्यक्ष, थाना बाबरी, जनपद शामली
-
व.उ.नि. श्री राघवेन्द्र, थाना बाबरी, जनपद शामली
-
का. भारत कुमार, थाना बाबरी, जनपद शामली
