शामली। दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गत सोमवार देर रात्रि जनपद बागपत के गौरीपुर निवासी सागर पुत्र गोपाल शर्मा किसी कार्य से सहारनपुर गया था। बताया जाता है कि देर शाम जब वह बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था तो शहर के सहारनपुर रोड स्थित गंगा अमृत हॉस्पिटल के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही जनपद सहारनपुर के गंगोह निवासी रवि पुत्र नरेश अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर जब वह बधेव बाईपास के निकट पहुंचा तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गय गया, जहां रवि की दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।