नोएडा। उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगे विभिन्न मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण और बैटरी चोरी करने के लिए कुख्यात है। पुलिस इसके गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शहजाद मलिक पुत्र आस मोहम्मद निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक आधार कार्ड तथा 600 रूपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए के इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के टावरों से विभिन्न प्रकार के डिवाइस, रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी आदि चोरी करने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।