नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि अमृत पीढी यानी युवाओं को सशक्त बनाने से ही देश समृद्ध बनेगा और सरकार इस दिशा में निरंतर कदम उठा रही है।
श्रीमती सीतारमण ने गुरूवार को लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि देश की समृद्धि युवाओं यानी अमृत पीढी को सशक्त बनाने पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है।
वित्त मंत्री ने इन योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 देश में क्रांतिकारी सुधारों की नींव रख रही है। इसके साथ ही पी एम स्कूल और पी एम श्री योजनाएं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है।
कौशल भारत अभियान के तहत एक करोड़ चालीस लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, 54 लाख युवाओं के कौशल को और अधिक निखारा गया है। सरकार ने तीन हजार नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले हैं।
उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, 16 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान , 7 भारतीय प्रबंधन संस्थान , 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालयों की स्थापना की गयी है।