Thursday, February 27, 2025

गाजियाबाद में छह पुलिसकर्मियों को मिला गैलेंट्री अवॉर्ड

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर गाजियाबाद पुलिस के छह अधिकारियों को उनकी बहादुरी के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन अधिकारियों ने मई 2022 में दो अपराधियों के एनकाउंटर में अदम्य साहस का परिचय दिया था।

 

 

केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव

 

सम्मानित होने वाले अधिकारियों में वर्तमान में हमीरपुर की एसपी आईपीएस दीक्षा शर्मा, लखनऊके डीसीपी आईपीएस निपुण अग्रवाल, एससीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल सिदृीकी और हेड कांस्टेबल संदीप और नीरज हैं। 28 मई 2022 को दो एनकाउंटरों में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी बिल्लू दुजाना और 50 हजार के इनामी राकेश मारे गए थे।

इनमें एक एसीपी, एक इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबल है. चारों पुलिसकर्मी दो बदमाशों के उस फूल एनकाउंटर में शामिल थे जो निर्मम तरीके से हत्या किया करते थे। इन दोनों बदमाशों का एनकाउंटर मई 2022 में हुआ था। एक बदमाश जहां गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में पुलिस की गोली से मारा गया था तो वहीं दूसरा इंदिरापुरम में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ में तत्कालीन एसपी सिटी और एसीपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली भी लगी थी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय