नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर और आसपास के गांव में हो रही बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूम मानिकपुर, दादरी स्थित बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की मांग की।घरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भयंकर गर्मी के बीच जनपद में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। दादरी नगर क्षेत्र और आसपास के गांव में स्थिति और ज्यादा खराब है। इस क्षेत्र में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली दी जा रही है। गर्मी में बढ़ती बिजली की मांग को लेकर बिजली विभाग की कोई तैयारी नहीं थी, जिस कारण यह संकट और ज्यादा गहरा हो गया। उन्होंने कहा कि बिजली संकट के लिए बिजली विभाग की लापरवाही एवं विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जिम्मेदार है।