Friday, May 9, 2025

मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क, कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर से गुजरते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकलने वाले भोले भक्त रमेश चंद ने बताया कि वे प्योर महादेव जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है, लेकिन रास्ते में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही।

शिव चौक पर मौजूद पंडित ने बताया कि इस बार भी महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कांवड़िए पूरी श्रद्धा के साथ जल चढ़ा रहे हैं और परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी को कोई समस्या नहीं हो रही है।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में कांवड़िए विभिन्न जनपदों से होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, जिला पंचायत और बिजली विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें।

बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जलपान, स्वच्छता, बिजली और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन पैदल और डाक कांवड़ यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रबंध कर रहा है। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों और कांवड़ियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस बल और अन्य विभाग पूरी तरह से तत्पर हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय