महिला वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का बड़ा खतरा: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का हामुकाबला संकट में, नवी मुंबई में मौसम ने बढ़ाई धड़कनें
Women's World Cup Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रोमांच के चरम पर है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस ऐतिहासिक मैच में भारतीय टीम पहली बार विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अपना पहला खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन दोनों टीमों के सपने पूरे होंगे या नहीं-इस पर अब मैदान नहीं, बल्कि मौसम का मूड निर्भर करता दिख रहा है।
महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
मैच के दिन बारिश की संभावना बहुत अधिक
AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बारिश की संभावना 86% तक थी। फाइनल के दिन यानी रविवार को भी 63% बारिश का खतरा बना हुआ है। खासकर शाम 4 से 7 बजे के बीच बारिश की संभावना 50% के करीब है। यह वही समय है जब मैच अपने रोमांचक मोड़ पर होने की उम्मीद है। ऐसे में थोड़ी भी बारिश फाइनल के परिणाम को प्रभावित कर सकती है।
आईसीसी ने दिया राहत का विकल्प-रिजर्व डे रखा गया
आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे का प्रावधान किया है। यदि रविवार को खेल नहीं हो सका, तो सोमवार को मैच कराया जाएगा। हालांकि, चिंता की बात यह है कि सोमवार को भी 55% बारिश की संभावना बताई जा रही है। यानी रिजर्व डे पर भी फाइनल को पूरा कर पाना चुनौती बन सकता है।
बारिश ने बिगाड़ा खेल तो ट्रॉफी दोनों टीमों के नाम
अगर बारिश की वजह से रविवार और सोमवार दोनों दिन पूरा मैच नहीं हो पाता, तो आईसीसी के नियमों के अनुसार ट्रॉफी भारत और दक्षिण अफ्रीका—दोनों टीमों को साझा करनी होगी। इसका मतलब दोनों टीमें संयुक्त विश्व चैंपियन कहलाएंगी। हालांकि, ऐसा परिणाम किसी भी क्रिकेट प्रेमी को पसंद नहीं आएगा। फैंस की दुआ यही है कि बारिश इस बेहद खास मुकाबले को बिगाड़ने न पाए और दुनिया एक नए चैंपियन का जश्न मना सके।
