कोलकाता टेस्ट में बड़ा झटका: कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट, गर्दन की चोट से फैन्स दहले
Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में मात्र 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए कप्तानी की जिम्मेदारियां संभालने वाले गिल इस मैच में भी टीम की उम्मीदों का केंद्र थे, मगर गर्दन में अचानक आई चोट ने उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
जसप्रीत बुमराह का तूफान
चौका मारते ही गर्दन पर हाथ
35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर चौका जड़ा। शॉट खेलने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी गर्दन पकड़ ली और दर्द से असहज दिखाई दिए। फिजियो की जांच के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित कर दिया गया। उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर न हो और वे फिर से बल्लेबाजी कर सकें।
ऋषभ पंत की वापसी पर गूंजा ईडन गार्डन्स
गिल के बाहर जाने के बाद उप-कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। उनके मैदान पर आते ही दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इंग्लैंड दौरे में लगी गंभीर चोट के बाद यह उनका बड़ा कमबैक है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज I
