14 साल का वैभव सूर्यवंशी बना टीम इंडिया का नया सनसनीखेज नाम? IPL चेयरमैन बोले-यह बच्चा अजूबा है
Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल ने भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ को दुनिया की सबसे मजबूत बेंच स्ट्रेंथ में से एक बताया है। अरुण धूमल ने खास बातचीत में कहा कि भारत के पास ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाका करने की क्षमता रखते हैं। इनके बीच एक नाम है—14 साल के वैभव सूर्यवंशी का, जिसे धूमल ने ‘अजूबा टैलेंट’ कहा।
वैभव सूर्यवंशी-सिर्फ 14 साल की उम्र में चर्चा के केंद्र में
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी टूटा प्रशंसा का सैलाब
धूमल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उनके अनुसार, दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का वनडे करियर खत्म होने की बातें महज अफवाह हैं। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली अभी भी भारत के लिए बहुत कुछ दे सकते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया, जो उनकी क्लास और फिटनेस का प्रमाण है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट की दमदार साझेदारी
तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 9 विकेट से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने नाबाद 121 रन बनाए, वहीं कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। इन दोनों दिग्गजों ने यह जता दिया कि उनका वनडे करियर खत्म नहीं हुआ है और 2027 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप उनके बड़े लक्ष्य में शामिल है। दोनों पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब पूरा फोकस वनडे प्रारूप पर है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप-रोहित और कोहली का अगला बड़ा मिशन
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी सिर्फ मैच नहीं खेलते, बल्कि भारतीय क्रिकेट की नींव मजबूत करते हैं। दोनों का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप है और टीम मैनेजमेंट भी उनके अनुभव को अमूल्य मानता है। धूमल ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी भारत के क्रिकेट इतिहास में खास स्थान रखते हैं और आने वाले वर्षों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
