मुजफ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना चरथावल के नेतृत्व में आज एस.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग बिरालसी चौकी के पास से 01 बलेनो कार रजि0 सं0 एचआर 05 बीई 0737 से 1,00,000/- रूपये जब्त किये गये।
उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एस.एस.टी. टीम तथा थाना चरथावल पुलिस द्वारा बिरालसी चौकी के पास वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान 01 बलेनो कार रजि0 सं0 एचआर 05 बीई 0737 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो गाडी से 1,00,000/- रूपये मिले।
गाडी सवार व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम कादरगढ थाना थानाभवन जनपद शामली से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।