Thursday, December 26, 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती, 5 दिन बाद सेंसेक्स और निफ्टी में लौटी तेजी

नई दिल्ली। लगातार पांच कारोबारी दिन तक दबाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती नजर आ रही है। हालांकि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। लेकिन फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर 3.04 प्रतिशत से लेकर 1.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, एलटी माइंडट्री, भारती एयरटेल, सिप्ला और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.70 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,134 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,155 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 979 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 322.93 अंक उछल कर 74,208.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से कुछ देर में ही ये सूचकांक करीब 600 अंक की छलांग लगा कर 74,478.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 197.62 अंक की बढ़त के साथ 74,083.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 79.45 अंक की मजबूती के साथ 22,568.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक करीब 165 अंक की तेजी के साथ 22,653.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 51.20 अंक की तेजी के साथ 22,539.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत फिसल कर 22,488.65 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय