मेरठ। मेरठ के फूलबाग कॉलोनी में सिरफिरे स्कूटी सवार का आतंक है। सिरफिरा युवक रात में तेज रफ्तार में स्कूटी पर निकलता है। सड़क पर चल रहे लोगों को पीछे से थप्पड़ मारकर फरार हो जाता है। इससे परेशान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार
रात को आरोपी ने घर के बाहर टहल रही भाजपा कार्यकर्ता नितिन की बहन पर हमला किया और फरार हो गया। इससे पहले एक रिटायर्ड पीसीएस बुजुर्ग को भी धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, सीसीटीवी के साथ शिकायत थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन सीसीटीवी होने के बाद भी पुलिस सरफिरे पर कार्रवाई करने में नाकाम रही।
मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद
बृहस्पतिवार को भाजपा नेताओं ने नौंचदी थाने पर हंगामा करते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। यदि 48 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो इस मामले में एसएसपी से शिकायत करेंगे। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।