शामली। जनपद के मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर एक ई – रिक्शा चालक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचाया हुआ है।वही पीड़ित परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वही इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाक निवासी धनीराम कश्यप शामली में रोजाना ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। जहां देर रात जब वह ई -रिक्शा लेकर शामली से अपने गांव लौट रहा था, जब वह ई रिक्शा लेकर पुलिस चौकी के बराबर में से गांव जा रहा था। तभी चौकी से 500 मीटर की दूरी पर उसकी कि सी अज्ञात बदमाश ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जबकि अब घटना के बाद परिजनों ने थाना चौकी पर घेराव करने की चेतावनी दी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में मृतक के भाई का कहना है, कि धनीराम रोजाना गांव से शामली काम के लिए जाता था और जब वह कल आ रहा था, तो किसी ने सिर और पेट में चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
वही इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है, कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ितों की तहरीर पर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।