मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत कूकडा मंडी मे बनाये गये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम, बैरिकेटिंग सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दियें।
कूकडा मंडी स्थल से 3 मई को मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण एवं उनकी मतदेय स्थ्लों के लिए रवानगी की जायेगी, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को बैरिकेटिंग, बैठने हेतु कुर्सी मेज की व्यवस्था के अतिरिक्त बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखतें हुए आवश्यक व्यवस्था करायी जाये ताकि किसी भी मतदान कर्मी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।