देवबंद (सहारनपुर)। भारतीय किसान यूनियन संग्राम (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली ने कहा कि सरकार लगातार किसान हितों की अनदेखी कर रही है। उपेक्षा के चलते अब अन्नदाता किसान भूखा मरने की कगार पर हैं। कासिमपुरा मार्ग पर संगठन के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राव मुशर्रफ ने कहा कि इस सरकार में किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने आगामी सत्र में गन्ना भाव 800 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संगठन किसान, मजदूर और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। किसी किसान को कोई परेशानी हो तो वह संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें, उनकी समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
राष्ट्रीय सह संयोजक शाहबाज खान ने सरकार से किसानों के कर्ज माफ करने की मांग रखी। इस दौरान प्रदेश सचिव मोहम्मद हसीन, जिलाध्यक्ष लुकमान चौहान, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखार, शहादत खां, फुरकान खान, रागिब अली, अजीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।