मुजफ्फरनगर। जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ किसानों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए बाढ़ की वजह से किसानों की हुई फसलें खराब को लेकर मुआवजे की उठाई मांग की।
उन्होंने बताया कि सोनाली नदी से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण उनकी ज्यादातर फसल बर्बाद हो चुकी है एवं लगभग 25 से 30 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है पूरा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया और अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लगातार किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में पहुंचकर किसानों की फसलें के नुकसान का सर्वे नहीं किया और सर्वें किया जाये व उन्हें मुआवजा दिया जाए।