मेरठ। दौराला फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि युवक बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सफारी सवार ने उसे टक्कर मार दी और 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया
मेरठ के दौराला फ्लाई ओवर पर बुधवार देर रात सफारी गाड़ी चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद सफारी चालक बाइक सवार को एक किमी तक घसीटते हुए ले गया। पीछे से आ रहे एक कार चालक ने देखा तो सफारी को ओवरटेक कर उसके आगे कार लगा दी और जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
गांव नगली साधारण निवासी मोहित बुधवार देर रात बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। दौराला फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद एक सफारी सवार ने बाइक में टक्कर मार दी और मोहित को एक किमी तक घसीटते हुए ले गया।
इस दौरान पीछे से आ रहे एक कार सवार ने यह नजारा देखा तो तेजी से कार दौड़ाकर सफारी को ओवरटेक किया और कार सफारी के आगे लगा दी। कार सवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सफारी के नीचे से निकाला।
पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल से फोन कर उसके परिजनों को सूचना दी और शनाख्त की। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन थाने के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।