नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को इंडिया अलायंस में शामिल दलों का समर्थन मिलने पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को तंज कसा। आठवले ने कहा, इससे अरविंद केजरीवाल को कोई फायदा नहीं होने वाला। रामदास आठवले ने आईएएनएस से कहा, ” दिल्ली में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी काे एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है। आम आदमी पार्टी ने तो पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी।
उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं, इंडिया अलायंस के वो घटक दल, जिनका अस्तित्व दिल्ली में नहीं है, वो आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं। इससे उनको फायदा नहीं होने वाला है। उनके अलायंस में बहुत बड़ी फूट है।” शिवसेना (यूबीटी), टीएमसी और सपा का समर्थन ‘आप’ को देने पर आठवले ने कहा, “उनके समर्थन का कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि इन पार्टियों का दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं हैं। केजरीवाल को कोई भी समर्थन दे, वो हारने वाले हैं। भाजपा वहां पर जीतने वाली है।
10 सालों में केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली में जो काम किया गया है, उसको देखकर दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका देंगे।” उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)’ को दिल्ली विधानसभा में कोई सीट नहीं मिलेगी। लेकिन मेरी पार्टी का ठोस संगठन दिल्ली में है। शुक्रवार को हम दिल्ली जा रहे हैं और भाजपा को समर्थन देंगे।” बता दें कि आगामी दिल्ली चुनाव में इंडिया अलायंस के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप ने अलग-अलग लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, अलांयस के कई अन्य घटक दलों तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) ने ‘आप’ को समर्थन दिया है। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है, वहीं नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।