Sunday, April 20, 2025

गाजियाबाद में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मचा हंगामा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार और कारोबारी की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप साढ़ू पर लगाया गया है। दोनों लोग साले के घर पहुंचे हुए थे, जहां कारोबार को लेकर आपस में विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो आरोपी ने कारोबारी के सिर और पेट में गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में रानाप गांव के पास कारोबारी हेमंत सहगल रहते हैं। वह पेशे से पत्रकार हैं साथ ही माला बनाने का कारोबार भी करते हैं। उनके इस कारोबार में उसके साढ़ू अजय की भी साझेदारी है।

हेमंत अपनी पत्नी के साथ रविवार को भइया दूज के अवसर पर दिल्ली के खजूरी खास में रहने वाले अपने साले बंटू के घर में गए थे। बंटू दिल्ली के खजूरी खास इलाके में किराए के मकान में रहता है। यहां पर अजय भी मौजूद था। कारोबार को लेकर अजय और हेमंत में बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि अजय ने हेमंत के सिर और पेट में गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गया।

घायल हेमंत को पत्नी और साले अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित ने तहरीर दे दी गई है।

यह भी पढ़ें :  "गाजियाबाद में शिक्षा के अधिकार की लड़ाई तेज़, पेरेंट्स एसोसिएशन ने उठाई आवाज़"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय