नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा अमेठी पहुंची थी, जहां से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को इस यात्रा में शामिल होना था, लेकिन वह शामिल नहीं हुए। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म हो गया है। इन चर्चाओं को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि यह यात्रा इंडिया अलायंस की यात्रा नहीं है और अभी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है, एक बार सहमति बन जाएगी, तो अखिलेश भी शामिल होंगे।
वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा है कि सीटों के बंटवारे के बाद ही शामिल होना बनता है। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सोमवार को अमेठी पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए और सपा मुखिया ने कहा कि सपा कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा में तब तक शामिल नहीं होंगे, जब तक कि सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं होता।
इन्ही चर्चाओं को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सफाई देते हुए बयान दिया है। इसमें साफ तौर पर दर्शाता है कि वह अभी भी इंडिया अलायंस को मजबूत बता रहे हैं।
उन्होंने कहा की ” इंडिया गठबंधन का भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। जहां तक अखिलेश यादव के बयान का सवाल है, मेरा मानना है कि इसमें कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन उत्तर प्रदेश में (कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच) कोई समस्या होगी।