Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली, जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद की गांधी कॉलौनी निवासी दो दोस्त आकाश ओर हितेश किसी काम से मुजफ्फरनगर आए हुए थे। शाम के वक्त वापस लौटते समय जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में सादपुर मोड के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बाईक बेकाबू होकर सडक किनारे कंटेनर में जा घुसी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बताया जा रहा है कि बाईक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाईक कंटेनर के अंदर घुस गई। बुरी तरह घायल आकाश ओर हितेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान हुई। दूसरा दिल दहलाने वाला हादसा भी शहर कोतवाली क्षेत्र में ही हुआ।

बताया जा रहा है कि शहर के मौहल्ला रामपुरी निवासी अंशुल करनाल में प्राईवेट जॉब करता था ओर फिलहाल अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। जब वह स्कूटी पर सवार होकर रुडकी रोड की ओर जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

हादसे में बुरी तरह घायल अंशुल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
उधर, जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि जटनंगला निवासी मोनू, शिवम ओर लकी तथा बाकरनगर निवासी आकाश भोकरहेडी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए एक ही बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। मोरना मार्ग पर उनकी बाईक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में मोनू, शिवम ओर लकी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया।

उधर, बुढाना थाना क्षेत्र में कांधला मार्ग पर दो बाईकों के आपस में टकराने से शाहडब्बर निवासी अजय ओर उसकी पत्नी सीमा घायल हो गए, जबकि दूसरी बाईक पर सवार बुढाना निवासी छात्र हर्ष घायल हो गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय