सहारनपुर (बेहट)। शाकंभरी देवी रोड पर गांव चुहड़पुर कलां के पास ओवरटेक करते समय श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राॅलियां टकरा गईं। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दूसरा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरसावा क्षेत्र के गांव अगवानहेड़ा निवासी नरेश (58) ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली में सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी दर्शनों के लिए जा रहा था।
गांव चुहड़पुर कलां के पास आगे जा रही दूसरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को ओवरटेक करते समय उनकी ट्रैक्टर-ट्राॅली टकरा गई। हादसे में नरेश व दूसरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार राजपाल (67) निवासी गांव चंदेना थाना देवबंद उछलकर सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बेहट पुलिस ने सीएचसी बेहट पहुंचाया। यहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां राजपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅलियों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।