Tuesday, April 22, 2025

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, विशिंगिर मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर सोमवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आंगई गांव के पास बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी लोग विशिंगिर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय ऑटो चालक ओंकार मीणा पुत्र बच्चू सिंह और 40 वर्षीय ममता पत्नी किरोड़ी (प्रजापति जाति) के रूप में हुई है। दोनों मृतक चिलाचोन्द गांव के निवासी थे। घायलों में सोनम (30), किरोड़ी हलवाई (50) और 10 वर्षीय रोशनी शामिल हैं। सभी घायल भी चिलाचोन्द गांव से हैं। उन्हें बाड़ी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक माता प्रसाद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो, बोलेरो और अर्टिगा की आपसी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों की सहायता में अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सचिन बंसल और पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भीलवाड़ा में चार दिन पहले भीषण सड़क हादसा हो गया था। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। हादसा कोटा-चित्तौड़ नेशनल हाईवे-27 पर स्थित चित्तोडिया गांव के पास हुआ, जहां फुलजी की खेड़ी कट के पास एक कार और वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन सीधे सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। 15 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद वैन में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन जलकर खाक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें :  कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय