Sunday, April 13, 2025

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव में गोमती नदी के किनारे गुरुवार अपराह्न पुलिस व अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है वहीं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। इस दौरान थाना अध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगीं। घायल बदमाश को सीएचसी ले लाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व गिरफ्तार बदमाश के पास से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार ने बताया कि चंदवक थाना अध्यक्ष विजय शंकर सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि गोबरा गांव में नदी के किनारे पांच अंतर्जनपदीय बदमाश किसी संगीन घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम प्रभारी रामजनम यादव व थानाध्यक्ष ने बदमाशों की घेराबंदी की। पांच बदमाश नदी के किनारे बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश को पैर में गोली लगी है वहीं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की फायरिंग में एक गोली थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगीं। घायल बदमाश की शिनाख्त हरीशचंद्र यादव 35 वर्ष पुत्र रामजी यादव निवासी गोबरा और गिरफ्तार बदमाश की अवनीश यादव 28 वर्ष पुत्र छोटेलाल यादव निवासी नरहन थाना केराकत के रूप में हुई। घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस तथा गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को सीएचसी डोभी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश पर वाराणसी एवं जौनपुर के विभिन्न थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर में बजरंग दल नेता की गला रेतकर निर्मम हत्या, गांव में फैली सनसनी, चारपाई पर पड़ा मिला शव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय