बागपत। पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे का चाचा ने गला रेत दिया और फिर खुद को घायल कर रिपोर्ट लिखवाने के लिए कोतवाली पहुंच गया। वहीं घायल भतीजे ने मेरठ अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में छत्ते वाली मस्जिद के नजदीक रहने वाले तारीक उर्फ तर्रो नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं। उसका दूसरे नंबर का बेटा मुनफैद उर्फ सारिक छत्ते वाली मस्जिद के नीचे पान की दुकान चलाता है। वह अपने चाचा शाहिद को रोजाना 300 रुपए देता था।
बताया कि रविवार को 300 रुपए नहीं देने पर शाहिद ने दुकान में घुसकर मुनफैद उर्फ सारिब का गला रेत दिया। वहां आए लोगों ने शाहिद को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बचकर भाग निकला। इसके बाद खुद को धारदार हथियार से घायल कर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंच गया।
उधर, घायल मुनफैद को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से मेरठ जाते समय जानी के समीप मुनफैद ने दम तोड़ दिया। उधर घायल शाहिद का भी पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया।