मेरठ। मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस ने 10 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त प्रकाश में आये। जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय मे प्रेषित की गये।
न्यायालय में विचारण के दौरान अभियुक्त माजिद व इसरार की मृत्यु हो चुकी है। इनमें एक बाल अपचारी को न्यायालय द्वारा पूर्व में दिनांक 12.05.2022 को स्पे0 पोक्सो प्रथम मेरठ द्वारा उन्मोचित किया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्त शमी पूर्व से जिला जेल मेरठ में बंद हैं इनमें से अन्य दस अभियुक्तों को न्यायालय ने आजीवन कारावास व प्रत्येक को 50,000 रूपये के जुर्माने से सजा सुनायी गयी।
जिन दस अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है उनमें इजलाल पुत्र इकबाल निवासी नक्कार चियान गुदडी बाजार थाना कोतवाली जनपद मेरठ, वसीम पुत्र नसीम उर्फ नसरू निवासी फारूखनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मेहराज पुत्र मेहताब निवासी उपरोक्त, अफजाल पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त, कल्लू उर्फ कल्वा उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र हाजी अमानत निवासी उपरोक्त, मुन्नु ड्राईवर पुत्र विजय निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, बदरूददीन पुत्र युसुफ निवासी पूर्वा इलाही वक्स थाना कोतवाली मेरठ, रिजवान पुत्र उस्मान निवासी सददीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, इजहार पुत्र नसिरूददीन निवासी इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ और शीबा सिरोही पुत्री नरेन्द्र निवासी 67 राधा गार्डन थाना इंचौली वर्तमान थाना गंगानगर मेरठ हैं।