लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को महाकुंभ में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। वहीं, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने इस संबंध में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के बारे में जानकारी दी गई। इस मेले में पूरे प्रदेश, देश और विदेश से श्रद्धालु पूजा-अर्चना और स्नान के लिए आएंगे।
यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है। यह महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है और इस अवसर पर लाखों लोग यहां आकर पुण्य अर्जित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और हमारे कैबिनेट मंत्री राम जी ने इस महाकुंभ मेले में आने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें देश-विदेश के लोग भाग लेते हैं और यहां आकर आस्था और श्रद्धा से डुबकी लगाते हैं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि आप भी इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनें और प्रयागराज में महाकुंभ के दर्शन करें। इससे पहले नौ जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए पूरी दुनिया में अपूर्व उत्साह है। हर कोई प्रयागराज आने की तैयारी कर रहा है। देश के भीतर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट संगम स्नान करने की तैयारी कर रही है। अब तक 80 प्रतिशत टेंट की बुकिंग हो चुकी है। हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और आईआईटी जैसी संस्थाएं इस बार महाकुंभ के विविध आयामों पर शोध-अध्ययन और डॉक्यूमेंटेशन करने आ रही हैं।