Monday, March 25, 2024

लखनऊ में बनेगा यूपी का पहला फिल्म स्टूडियो, सभी सुविधाओं से सुसज्जित

लखनऊ। उ.प्र. की राजधानी लखनऊ में फिल्म टूरिज्म प्रा. लि. द्वारा कुर्सी देवा रोड स्थित एण्ड्रावली में प्रदेश का पहला फिल्म स्टूडियो बनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में शनिवार को निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं सचिव, फिल्म बन्धु शिशिर से सूचना विभाग में उनके कक्ष में लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा. लि. के निदेशक नितिन मिश्रा ने मुलाकात की और विस्तार से चर्चा की। फिल्म स्टूडियो के लिए अपर कार्यकारी अधिकारी इनवेस्ट यू.पी. एवं लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा. लि. के मध्य एक एम.यू. हस्ताक्षरित भी किया गया है।

सचिव, फिल्म बन्धु, शिशिर ने बताया कि फिल्म स्टूडियों के बन जाने से उ.प्र. के स्थानीय प्रतिभाओं एवं तकनीकी लोगों को रोजगार बड़े पैमाने पर मिलेंगे। सचिव फिल्म बन्धु ने लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा. लि. के निदेशक को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा. लि. के निदेशक नितिन मिश्रा ने बताया कि फिल्म स्टूडियो लगभग 27 एकड़ में बन रहा है जो दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जेल, स्कूल, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, शूटिंग के लिये बंगला, मार्केट तथा अन्य आवश्यक सुविधायें और फिल्म शूटिंग में उपयोग होने वाले सभी सामग्री की उपलब्धता एवं स्टोर की व्यवस्था भी की जायेगी।

फिल्म सीरियल के लिये क्रोमा फ्लोर भी बनाये जाएगे। फिल्म क्रू, टेक्नीशियन आदि के रहने के लिये आवसीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश के फिल्म शूटिंग स्टूडियो से सबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित फिल्म शूटिंग स्टूडियो होगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
42,811SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय