आगरा में विधायक चौधरी बाबूलाल के भतीजे की संदिग्ध मौत; पनवारी गांव में सनसनी, परिवार ने साधी चुप्पी
आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौधरी बाबूलाल के भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र में गहरी सनसनी फैला दी है। फिलहाल उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, और परिवार इस संवेदनशील मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
अचानक हुई इस घटना के बाद विधायक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार गहरे शोक में डूबा है और मीडिया या क्षेत्रीय लोगों से किसी भी तरह की चर्चा करने की स्थिति में नहीं है। मृतक शिशु चौधरी को गांव का बेहद शांत और मिलनसार व्यक्ति माना जाता था, इसलिए उनकी अचानक हुई मौत से क्षेत्रीय लोग भी हैरान हैं। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें और चर्चाएं हैं, लेकिन कोई भी इस मामले पर खुलकर बोलने से बच रहा है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि उन्हें परिवार की तरफ से शिशु चौधरी की मौत को लेकर कोई शिकायत या सूचना प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों की चुप्पी के कारण पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
