बिजनौर में बड़ा पुलिस फेरबदल: एसपी अभिषेक झा ने कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला किया
Bijnor News: बिजनौर जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने देर रात कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल किया। यह निर्णय पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और जनता के प्रति उत्तरदायी बनाने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।
निरीक्षकों की जिम्मेदारियों में बदलाव
उपनिरीक्षकों के तबादले से नई टीमों को मिली जिम्मेदारी
उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से थाना नगीना देहात भेजा गया है। वहीं कैलाश भारती को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर में तैनाती दी गई है। मदन मोहन संत को कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है, जबकि रोशन लाल को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना नूरपुर भेजा गया है। इन बदलावों से जिले में बेहतर समन्वय और तेज प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई जा रही है।
बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कदम
जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली शहर की चौकी बेगवाला का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अजय कुमार को थाना चांदपुर, कलीम मोहम्मद को थाना बढ़ापुर, राकेश मोहन को थाना नाहटर, भगवान दास को थाना हलदौर और वेदपाल को थाना नजीबाबाद भेजा गया है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से क्षेत्रीय अपराध नियंत्रण और पुलिस की जवाबदेही दोनों में सुधार होगा।
