अमरोहा के चित्रकार जुहैब खान की अनोखी कला – भारत की जीत और महिला शक्ति को समर्पित कोयले से बना चित्र
जुहैब खान ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए कोयले से छह फीट ऊंची एक शानदार पेंटिंग तैयार की है। यह कलाकृति पूरी तरह से महिला शक्ति और खेल भावना को समर्पित है।
जुहैब खान की इस कलाकृति में न सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कड़ी मेहनत और जज़्बा साफ झलकता है, बल्कि इसके माध्यम से देश की महिलाओं के बढ़ते आत्मविश्वास और सामर्थ्य का भी एक सशक्त संदेश दिया गया है।
चित्रकार जुहैब खान ने बताया, "यह पेंटिंग मेरे दिल की भावना है। मैं चाहता हूँ कि भारत जीते, क्योंकि भारत की जीत मतलब महिला शक्ति की विजय है।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने यह चित्र कई दिनों की मेहनत से तैयार किया है, ताकि समाज में महिलाओं के खेल और प्रतिभा को लेकर एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल सके।
जुहैब की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहना की है, और उनकी यह प्रेरणादायक पेंटिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अमरोहा जैसे छोटे शहर से ऐसी रचनात्मकता और सकारात्मक सोच का उभरना देशभर के युवा कलाकारों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन गया है।
