रामपुर जेल में बिगड़ी आज़म खां की तबीयत! डॉक्टरों की टीम लौटी खाली हाथ – बड़ा खुलासा
रामपुर से इस समय की बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है…
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खां की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।सूत्रों के मुताबिक, रामपुर जेल में बंद आज़म खां की स्वास्थ्य स्थिति अचानक खराब हो गई।
जेल प्रशासन ने तत्काल जिला अस्पताल को सूचना दी और डॉक्टरों की एक टीम को जेल भेजने की मांग की।
जेल से भेजे गए पत्र के बाद जिला अस्पताल के CMS ने डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम को जेल रवाना किया।हालांकि, बड़ा मोड़ तब आया जब डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची…
लेकिन आज़म खां ने इलाज कराने से इनकार कर दिया।
डॉक्टरों ने उनसे मुलाकात की कोशिश की, लेकिन कोई मेडिकल जांच नहीं हो सकी।
“डॉक्टरों की टीम बिना आज़म खां को देखे ही जेल से वापस लौट आई।”जेल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन डॉक्टरों की टीम भेजने का अनुरोध किया था।
जेल का कहना था कि आज़म खां की तबीयत का पूरा परीक्षण जरूरी है।
लेकिन इलाज से इनकार के कारण डॉक्टरों की टीम वहीँ से वापस लौटना पड़ा।
CMS का साफ कहना है कि—“जेल से मांग के बाद टीम भेजी गई थी… लेकिन आज़म खां द्वारा चेकअप न कराए जाने के चलते टीम लौट आई।”रामपुर जेल से आई यह खबर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है।
आज़म खां की तबीयत बिगड़ने और इलाज से इनकार करने की वजह क्या है…
यह साफ नहीं हो पाया है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली यह जानकारी अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।
अभी हाल ही में रामपुर जेल में बंद आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म ने जेल में मिलने गए परिवार से मुलाकात के लिए मना कर दिया था,आज़म खान ने अपनी पत्नी, बेटे और बहन से मिलने से साफ इंकार किया था , इसके बाद एक बार फिर उनके बीमार होने की खबर सामने आई और यह चर्चा तेज हो गई।
