संत के बयान पर भड़के चंद्रशेखर, कहा– संत सबका होता है, जाति का नहीं

बरेली। पश्चिमी यूपी को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताने वाले संत रामभद्राचार्य के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “संत किसी जाति या वर्ग का नहीं होता, वह सबका होता है। ऐसे बयान समाज को बांटने वाले हैं।”
उन्होंने रामभद्राचार्य पर व्यंग्य करते हुए व्यक्तिगत टिप्पणी भी कर डाली। चंद्रशेखर ने कहा– “सुना है उन्हें जन्म से दिखाई नहीं देता। इंसान को अपने कर्मों का फल मिलता है, सोचिए कितने बुरे कर्म किए होंगे कि कुदरत ने आंखें तक नहीं दीं।”
बरेली में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में चंद्रशेखर ने संविधान बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “आज देश का संविधान खतरे में है और जनता को एकजुट होकर इसे बचाना होगा।”
आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बरेली की सभी सीटों पर उनकी पार्टी विरोधियों को कड़ी चुनौती देगी।
ईवीएम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। वहीं, उन्होंने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि सही आंकड़े सामने आने से ही कमजोर वर्गों को न्याय और समानता मिल सकेगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !