पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत, CM योगी बोले- राष्ट्र निर्माण का सुनहरा अवसर

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस अवसर पर कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान देशभर के नागरिकों को विभिन्न गतिविधियों और पहलों के माध्यम से एकजुट करने का एक बड़ा अवसर देगा।
सीएम योगी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान, और समाज सेवा से जुड़ी कई योजनाएं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को विशेष बनाएगा, बल्कि जनता को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी का मौका भी देगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई है और आज उनका जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने जनता से अपील की कि सेवा पखवाड़ा में अधिक से अधिक लोग शामिल हों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग करें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी राज्यभर में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि सेवा पखवाड़ा के दौरान हर जिले में विशेष शिविर और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।