लखनऊ। दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं। यूपी से दो और सीनियर डॉक्टर को ATS और दिल्ली पुलिस ने उठाया है।
बुधवार रात कानपुर मेडिकल कॉलेज के हृदय संस्थान से
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ (32) को ATS ने अरेस्ट किया। आरिफ पर ISIS से कनेक्शन का शक है।
हापुड़ से उठाया गया एक और डॉक्टर
कानपुर के बाद देर रात हापुड़ से भी एक डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, एक आतंकी उमर तो दूसरा आतंकी मुजम्मिल का क्लासमेट रहा है। ये डॉक्टर आतंकियों को फंडिंग और हथियार सप्लाई करने के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।
यूपी से अब तक 5 डॉक्टर गिरफ्तार
इस गिरफ्तारी के साथ ही यूपी से अब तक आतंकी फंडिंग और सपोर्ट के मामले में कुल 5 डॉक्टरों को अरेस्ट किया जा चुका है।
एजेंसियां अब इन डॉक्टरों से पूछताछ के जरिए फंडिंग और टेरर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही हैं। यह गिरफ्तारी प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षा जगत में सनसनी फैला रही है।