गोंडा BSA अतुल तिवारी सस्पेंड: 15 करोड़ के टेंडर पर 15% कमीशन मांगने का आरोप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
एंटी करप्शन कोर्ट के आदेश और DM की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई; अधिकारी पर 22 लाख एडवांस लेने का आरोप
गोंडा/लखनऊ। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी को आखिरकार योगी सरकार ने निलंबित कर दिया है। उन पर 15 करोड़ रुपए के फर्नीचर सप्लाई टेंडर के बदले ठेकेदार से करीब सवा दो करोड़ रुपए (15%) कमीशन मांगने का गंभीर आरोप है। यह जानकारी सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कमीशन मांगने और FIR दर्ज कराने का पूरा मामला
यह पूरा मामला फर्नीचर सप्लाई के टेंडर से जुड़ा है।
ठेकेदार का आरोप (मनोज कुमार पांडेय)
-
मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव के ठेकेदार मनोज कुमार पांडेय ने गोंडा की एंटी करप्शन कोर्ट में BSA अतुल कुमार तिवारी और दो अन्य अधिकारियों (जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा और जिला समन्वयक जेम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्रा) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
-
मनोज के अनुसार, उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को जेम पोर्टल के माध्यम से 15 करोड़ रुपए का फर्नीचर सप्लाई का टेंडर लिया था।
-
आरोप है कि टेंडर मंजूर करने के बदले तीनों अधिकारियों ने 15% (करीब 2.25 करोड़ रुपए) कमीशन मांगा और 50 लाख रुपए एडवांस देने को कहा।
-
ठेकेदार ने आरोप लगाया कि उसने 4 जनवरी 2025 को BSA अतुल कुमार तिवारी को 22 लाख रुपए, प्रेम शंकर मिश्रा को 4 लाख रुपए और कुछ रकम विद्याभूषण मिश्रा को दी थी।
-
पैसा देने के बावजूद टेंडर नहीं मिला। बाकी कमीशन (24 लाख रुपए) देने से इनकार करने पर 2 फरवरी 2025 को उनकी फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और फर्जी दस्तावेजों से टेंडर लेने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
-
पैसा वापस मांगने पर बीएसए ने उन्हें धक्का देकर ऑफिस से निकाल दिया। बाद में प्रेम शंकर मिश्रा ने 1 लाख रुपए लौटाए, जबकि अतुल तिवारी और विद्याभूषण मिश्रा ने कोई रकम वापस नहीं की।
कोर्ट का आदेश
-
विशेष न्यायाधीश विपिन कुमार तृतीय ने मामले की सुनवाई करते हुए 2 नवंबर को BSA अतुल कुमार तिवारी समेत तीनों अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और विवेचना कराने का आदेश गोंडा नगर कोतवाली पुलिस को दिया था।
BSA का पक्ष
-
BSA अतुल कुमार तिवारी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने कहा, "मेरे द्वारा कोई भी कमीशन की मांग नहीं की गई है। न ही मेरे द्वारा कोई पैसा लिया गया है।"
-
उनका दावा था कि ठेकेदार ने गलत तरीके से कागजातों के आधार पर टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, जिसके कारण उनकी फर्म को ब्लैकलिस्ट किया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
अतुल तिवारी का कार्यकाल
अतुल कुमार तिवारी मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं। उन्हें 1 जुलाई 2024 को गोंडा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया था। इससे पहले वे 26 मार्च 2022 से 1 जुलाई 2024 तक डीआईईटी दर्जी कुआं में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
